पड़ोसियों और गांव में भौकाल जमाने के लिए एक 24 वर्षीय़ शख्स नकली आईपीएस बन गया। यही नहीं उस ने इस रुतबे को लेकर गांव से लेकर पुलिस अफसरों के बीच खूब मान-सम्मान भी करवाया। इसी बीच उसकी सगाई भी हो गई। दरअसल, बीते कल को उदयपुर पुलिस ने फेक आईपीएस को अरेस्ट किया है। जिसमें बानसूर का एक शख्स का है जो बीते 18 महीने से नकली आईपीएस बन कर सबको बेवकूफ बना रहा था। मगर एक छोटी सी मिस्टेक ने उसका पर्दाफाश कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जब वह अपने होने वाले साले और समाज के अफसरों संग उदयपुर घूमने आया तो सर्किट हाउस के मैनेजर के सामने एक भूल करना उस पर भारी पड़ गया। जब मैनेजर को उस पर संदेह हुआ और उसने फौरन पुलिस को बुलाया, जिसपर पुलिस ने उसे सैल्यूट करने को कहा, जैसे ही उसने उलटे हाथ से सैल्यूट मारा और वो पकड़ा गया। तत्पश्चात, पुलिस ने उससे सवाल जवाब किए और उसके फेसबुक पेज को भी खंगाला तो वे खुद हैरान रह गए। उसने बताया कि उसने अलग अलग यू-ट्यूब चैनल को नकली इंटरव्यू भी दिए है।
आपको बता दें कि पुलिस ने बानसूर के हाजीपुर निवासी नकली आईपीएस सुनील सांखला संग इंद्राज सैनी, अमित चौहान और सत्यनारायण कनोलिया को अरेस्ट किया।
--Advertisement--