img

दिल्ली एनसीआर में होने वाली रेव पार्टियों में सांप और उसका जहर उपलब्ध कराने वाले गैंग के मामले में नया अपडेट है। थाना सेक्टर से जांच अब थाना सेक्टर 20 में ट्रांसफर कर दी है। इस जांच को अब अन्य अफसर जो हैं, उनकी निगरानी में पूरा किया जाएगा। दूसरी तरफ जो पांच आरोपी इस पूरे मामले में गिरफ्तार किए गए थे, उन पांचों आरोपी की रिमांड को लेकर जिला न्यायालय में अर्जी दे दी गई है।

मुख्य सूत्रधार कहने वाले राहुल को अब रिमांड पर लिया जाएगा। राहुल और यादव के बीच के कनेक्शन को खंगालने का काम पुलिस करेगी। माना जा रहा है आने वाले दिनों में यादव को भी पूछताछ के लिए नोएडा बुलाया जाएगा। राहुल और उसके अन्य चार साथी हैं। उनसे रिमांड के दौरान पूछताछ की जाएगी। इस पूछताछ में वन विभाग के अफसर भी शामिल होंगे।

वन विभाग के अफसरों का कहना है कि जो नौ सांप इनसे बरामद किए गए थे, उनका मेडिकल परीक्षण करा लिया गया है और जो उनके पास से पॉइजन मिला था, उस पॉइजन को जांच के लिए पुणे या लखनऊ की लैब में भेज दिया जाएगा। यानी अब इस पूरे मामले को लेकर जांच काफी तेज हो गई है।

आने वाले दिनों में यादव की मुश्किलें इसलिए भी बढ़ सकती हैं क्योंकि कई सारी वीडियो वन विभाग के अफसरों को उसके सोशल मीडिया से मिली हैं। जिस पर वह सांप और अन्य जीव जंतुओं के साथ वीडियो बना रहा था तो उस मामले में भी वन अधिनियम के तहत कार्रवाई होना स्वाभाविक माना जा रहा है। 

--Advertisement--