img

2023 विश्वकप धीरे धीरे और ज्यादा रोमांचक होता जा रहा है। एक समय पटरी से उतरी हुई ऑस्ट्रेलिया की टीम पटरी पर वापस आ गई और धमाकेदार तरीके से निरंतर मैच जीतते हुए अपनी दावेदारी पेश की सेमीफाइनल के लिए, किंतु जब ऑस्ट्रेलिया की टीम वापस ट्रैक पर आ चुकी है उसको वर्ल्ड कप अब एक और बड़ा झटका लगता हुआ दिखाई दे रहा है।

दरअसल टीम के दिग्गज और अहम खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल चोटिल हो गए हैं। गोल्फ खेलते हुए ग्लेन मैक्सवेल चोटिल हुए हैं। इससे पहले भी जब वो क्रिकेट नहीं खेल रहे थे इसकी वजह से कुछ और स्पोर्ट खेलते हैं या कुछ भी एक्टीविटीज करते हैं, पार्टी में जाते हैं, वहां पर चोटिल हो जाते हैं।

अब गोल्फ खेलते हुए ग्लेन मैक्सवेल चोटिल हो गए हैं और इंग्लैंड के खिलाफ जो मुकाबला ऑस्ट्रेलिया को 4 नवंबर को खेलना है, शनिवार को उस मुकाबले से ग्लेन मैक्सवेल बाहर हो गए हैं। अब वो कब तक रिकवर कर पाएंगे। चोट कितनी ज्यादा गंभीर है इस पर अभी ज्यादा जानकारी नहीं आ पाई है। लेकिन फिलहाल इंग्लैंड वाले मैच से तो ग्लेन मैक्सवेल बाहर हो ही चुके हैं। 

--Advertisement--