img

पति से दगाबाजी को लेकर सोशल मीडिया पर छाई उत्तर प्रदेश की पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य को कौन नहीं जानता। चारों ओर इनको लेकर चर्चाएं हो रही हैं। अब इनका साइड इफेक्ट भी देखने को मिल रहा है। वैसे तो कई सारे मामले ऐसे सुनने में आ रहे हैं पर अब यह जो नया मामला है यह मंत्री तक जा पहुंचा है।

कन्नौज में एक महिला ने इल्जाम लगाया कि एसडीएम ज्योति मौर्य के विवाद को देखकर पति ने उसे पढ़ाने से इनकार कर दिया है। जब उसने इस बात का विरोध किया, पढ़ने की इच्छा जताई तो पति ने मारपीट करनी शुरू की। इतना ही नहीं अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और कहा कि तुझे जूती बनाकर रखूंगा, मगर ज्योति मौर्य नहीं बनने दूंगा।

जानकारी के मुताबिक, कन्नौज जनपद के दलेलपुर गांव की रहने वाली दीक्षा की शादी तीन महीने पहले ही नारायण गांव के विजय सिंह से हुई थी। सामाजिक कल्याण मंत्री असीम अरुण के जनता दरबार में पहुंची दीक्षा ने बताया कि उसने बीएससी की पढ़ाई कर ली है। अब वह बीएड करना चाहती है। उसने फॉर्म भी भरा था, मगर जब एडमिट कार्ड लेने के लिए गई तो पति ने उसे रोक दिया। विरोध करने पर मारपीट की। गालियां दी।