img

यहूदी देश इजराइल व हमास के मध्य जारी जंग में न जाने कितने लोगों ने जान गंवाई है। दोनों देशों की दरिंदगी भी दुनिया ने देखी तो वहीं मुसीबत में फंसे लोगों को बचाने वाले लोगों की दरियादिली भी। लेकिन इन सबके बीच कई ऐसे किस्से हैं जो लोगों की जुबान पर हैं। इन लोगों ने अपनी जान पर खेलकर न सिर्फ कई जिंदगियां बचाई बल्कि दूसरों को भी हालातों का सामना करने का हौसला दिया।

ऐसी ही एक कहानी है दक्षिणी इजराइल के एक छोटे से गांव की बुध स्ट्रीव में रहने वाली 25 साल की लड़की लिबरमैन की। लिबरमैन रीयल लाइफ हीरो है। इस वक्त उसकी बहादुरी के किस्से इजराइल से लेकर विश्व के मीडिया की सुर्खियों में हैं। 7 अक्टूबर की सवेरे हमास ने सबसे पहले की बुध स्ट्रीव के पास एक म्यूजिक फेस्टिवल को टारगेट किया। इस फेस्टिवल में भारी तादाद में नौजवान मौजूद थे।

हमलावरों के मंसूबों से साफ जाहिर था कि वो ज्यादा से ज्यादा लोगों को टारगेट बनाना चाहते हैं। जिसके बाद से गांव में हमास के लोगों ने हमला किया। इस बार लिबरमैन वहां की सिक्योरिटी कॉडिनेटर हैं। बता दें कि ये गांव गाजा पट्टी और इजरायल सरहद पर है। जैसे ही लिबरमैन को हमले अहसास हुआ वो झट से साथियों को बुलाने के लिए दौड़ लगा दी। जिस जगह हथियार रखे थे वहां पहुंची।

ऐसे बचाई गांव वालों की जान

अपने बाकी के साथियों को हथियारों से लैस किया और दुश्मन का मुकाबला करने के लिए उनमें जोश भरा। लिबरमैन खुद ही इस ऑपरेशन को लीड कर रही थीं। 12 सिक्योरिटी गार्ड्स की छोटी सी टीम ने दुश्मन से मुठभेड़ लेने की योजना बनाई। सभी टीम मेम्बर्स पूरे गांव में फैल गए और घात लगाकर हमास पर हमले करना शुरू कर दिया। ये मुठभेड़ चार घंटों तक चली, जिसमें हमास के कई लोग मारे गए। लिबरमैन ने पाँच आतंकियों को मौत के घाट उतारकर न सिर्फ के गांव को बचाया बल्कि स्थानीय लोगों को हौसला देकर उन्हें लड़ने के लिए प्रेरित किया। 

--Advertisement--