छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पहली लिस्ट जारी कर सकती है। अगले तीन दिन छत्तीसगढ़ में राजनीतिक पारा काफी हाई रहेगा। अनुमान लगाया रहा है कि कांग्रेस 6 से 8 सितंबर के बीच सूची जारी कर सकती है।
जानकारी के अनुसार कांग्रेस 6 सितंबर को पहली लिस्ट का ऐलान कर सकती है क्योंकि 7 सितंबर को भारत जोड़ो यात्रा की पहली सालगिरह है और आठ तारीख को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का छत्तीसगढ दौरा प्रस्तावित है। हालांकि माना ये भी जा रहा है कि मल्लिकार्जुन खड़गे के दौरे वाले दिन ही कांग्रेस अपनी पहली लिस्ट जारी कर सकती है।
सूत्रों की मानें तो कांग्रेस ने पहली लिस्ट के लिए करीब 15 नाम फाइनल कर लिए हैं। उनमें भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव और ताम्रध्वज साहू जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
बात करें नामों की तो पहली लिस्ट में पाटन से भूपेश बघेल, अंबिकापुर से टीएस सिंहदेव, दुर्ग ग्रामीण से ताम्रध्वज साहू, साजा से रविन्द्र चौबे, कवर्धा से मोहम्मद अकबर, सीतापुर से अमरजीत भगत, अभनपुर से धनेंद्र साहू, डौंडीलोहारा से अनिला भेड़िया, आरंग से बहेड़िया, कोटा से कवासी लखमा, रायपुर पश्चिम से विकास उपाध्याय, कोण्डागांव से मोहन मरकाम, राजिम से अमितेश शुक्ल, खरसिया से उमेश पटेल और सक्ती से चरणदास महंत जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
--Advertisement--