इस बार एशिया कप अपने वेन्यू को लेकर शुरुआत से ही विवादों में रहा है। पाकिस्तान के अंदर पूरा एशिया कप खेला जाना था। टीम इंडिया ने पाकिस्तान ट्रावेल करने से साफ मना कर दिया था। इसी वजह से श्रीलंका की अंदर एशिया कप को होस्ट हुआ और इंडिया के सारे मैच श्रीलंका के अंदर खेले जाएंगे। मगर कुछ दिनों पहले ही इतने सारे विवादों के बावजूद पाकिस्तान ने दोस्ती का हाथ बढ़ाया था।
उन्होंने पहले एशिया कप के मैच के लिए जय शाह और रोजर बिन्नी को इनवाइट किया था। रोजर बिन्नी प्रेसिडेंट थे बीसीसीआई के। मगर शुरूवात में तो ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया का कोई भी आदमी पाकिस्तान नहीं जाएगा।
मगर इस प्रस्ताव को टीम इंडिया ने स्वीकार किया है और रोजर बिन्नी के साथ साथ वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला भी अफगानिस्तान और श्रीलंका का मैच अटेंड करने पाकिस्तान जाएंगे। हालांकि न्यौता तो जय शाह को भी आया था पर जय शाह की तरफ से कोई खबर नहीं आई है। अजय शाह पाकिस्तान ट्रैवल नहीं करेंगे, मगर बीसीसीआई के प्रेजिडेंट और वाइस प्रेजिडेंट को भेजना भी एक बहुत बड़ी बात है। पाकिस्तान ने अगर दोस्ती का हाथ बढ़ाया तो भारत भी इस बार पीछे नहीं हटा।
--Advertisement--