img

मनरेगा श्रमिकों की मजदूरी में नए वित्तीय वर्ष से 22 रुपए का इजाफा किया गया है। एक अप्रैल से प्रति दिवस 243 रुपए की मजदूरी मिलेगी। मजदूरी में 22 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। 

जिला पंचायत सीईओ रोमा श्रीवास्तव ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में मनरेगा के अकुशल मजदूरों के लिए एक अप्रैल 2024 से नई मजदूरी दर 243 रुपये प्रति दिन तय किया गया है।

सन् 2023-24 में मजदूरी दर 221 रुपए प्रति दिन था। एक अप्रैल 2024-25 में बढ़कर मजदूरों की मजदूरी दर 243 रुपए प्रति दिवस हो गया। मौजदू समय में हर दिन पर कार्य करने वाले महिला व पुरूष श्रमिकों को समान रूप से मजदूरी के रूप में 243 रुपए मिलेंगे।

इस प्रकार 22 रुपये की वृद्धि हुई है। महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत अब जो भी कार्य वित्तीय वर्ष 2024- 25 में जमीनी स्तर पर क्रियान्वित किया जाएगा, उसका तकनीकी प्राक्कलन अब बढ़ी हुई नई मजदूरी दर 243 रुपए के हिसाब से बनेगा।

--Advertisement--