img

कांकेर के शहर समेत ग्रामीण अंचलों के बाजारों में सौ एवं पांच सौ रुपये के जाली नोट चलाया जा रहा है। नगर के कुछ दुकानदारों के पास उक्त जाली नोट पहुंच चुकी है। इसकी सूचना होने के बाद व्यापारी अन्य व्यापारियों को सर्तकता से लेन-देन करने के लिए कहा जा रहा है।

चेम्बर ऑफ कामर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष राधाकृष्ण मोटवानी ने बताया कि मार्केट में जाली नोट आने की बात सत्य है। उनके दुकान में भी एक सौ रुपये का जाली नोट आया है, इसके बाद से वे सतर्क होकर रुपए का लेन-देन कर रहे हैं। अन्य व्यापारियों को भी लेन-देन के वक्त सचेत रहने की अपील की गई है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण अंचल के एक व्यापारी को 100 रुपए का जाली नोट मिला है। इसी प्रकार अगरबत्ती के एक व्यापारी को 500 रुपए का नोट जाली मिला है, उनके पास दोनों नकली नोट रखा हुआ है।

उन्होंने बताया गया है कि जाली नोट में रुपए के बीच में लगी हुई हरी पट्टी पेन से बनाई गई है। इसके साथ साथ फोटो की जगह 100 रुपए लिखा होता है, वो भी नहीं लिखा है। सबसे महत्वपूर्ण बात ये की नोट में गांधीजी की फोटो साफ नहीं दिख रही है, इससे स्पष्ट हो रहा है कि नोट पूरी तरह नकली है।

--Advertisement--