img

ईरान में बीते कल को पूर्व सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी की चौथी बरसी पर नागरिकों की भारी भीड़ जमा हुई। इसी दौरान इस इलाके में दो बम धमाके हुए। इस धमाके में 100 से ज्यादा नागरिकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इन धमाकों में 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। बताया जाता है कि दो सूटकेसों में बम थे।

विदेशी मीडिया ने बमबारी के बाद की भयानक स्थिति दिखाई है। मीडिया वीडियो में सड़कों पर बिखरे शव दिखाई दे रहे हैं। कुछ घायल नागरिकों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। वहीं बाकी लोग मौके से भागते नजर आए। करमन रेड क्रिसेंट सोसाइटी के प्रमुख रजा फल्लाह ने पीटीआई को बताया कि हमने सभी सुरक्षा उपाय किये थे मगर विस्फोट हो गये। विस्फोट होते ही जोरदार आवाज सुनाई दी। आवाज भयानक थी। हम हमले की जांच कर रहे हैं।

केरमांचा के उप-गवर्नर ने कहा कि विस्फोट एक आतंकवादी हमला था। ईरान की सरकारी तस्नीमन समाचार एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि दोनों सूटकेस में बम थे और घटनास्थल पर ही विस्फोट हो गया। 

--Advertisement--