पटना में नौकरी देने के नाम पर 300 से ज्यादा बेरोजगारों से करोड़ों की ठगी करने का सनसनीखेज घटना उजागर हुई है. बिहार की राजधानी पटना में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 300 युवकों से डेढ़ करोड़ रुपये ठगने का मामला सामने आया है. बिहार समेत कई राज्यों के ठगी पीड़ितों ने सामूहिक रूप से कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.
पुलिस के अनुसार, पासपोर्ट और अन्य मामलों में खर्च का हवाला देकर प्रति युवक से बीस से पचास हजार रुपये वसूले जाते थे।
ठगे गए युवक बिहार के अलावा झारखंड, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। छपरा के रहने वाले सलीम खान ने बताया कि कंपनी का ऑफिस फ्रेजर रोड पर है। वह इराक में ड्राइवर की नौकरी करने की इच्छा से यहां आया था। साथ ही कंपनी के अफसर ड्राइवर के अलावा कई देशों की कंस्ट्रक्शन कंपनियों में प्लंबर, कारपेंटर, मैकेनिक आदि की नौकरी मिलने का दावा कर रहे थे. उसने अखबार में विज्ञापन देखकर कंपनी के अफसर से संपर्क किया था।
इसके साथ ही पीड़ितों ने बताया कि राकेश चौहान नाम के व्यक्ति ने उनसे 80 हजार रुपये से ज्यादा अमेरिकी डॉलर में देने को कहा. इस वजह से वह जाल में फंस गया। वीजा दिलाने के नाम पर उससे 50 हजार रुपये की रंगदारी की। जालसाजों ने उसका पासपोर्ट भी अपने पास रख लिया। शुक्रवार को जब वह यहां आए तो कंपनी के ऑफिस पर ताला लगा पाया।
वहीं सीवान के मकसूद अली ने बताया कि रकम वसूलने के बाद कंपनी के अफसरों ने उसका फर्जी इंटरव्यू भी किया. कुछ दिन पूर्व सैकड़ों युवकों ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में एसके पुरी थाने में संयुक्त आवेदन दिया था. वहीं इस मामले में अभी तक पुलिस को किसी भी आरोपी को अरेस्ट करने में कामयाबी नहीं मिली है।
--Advertisement--