 
                                                
                                                बदायूं स्थित उसहैत थाना क्षेत्र गांव सथरा में मारपीट में जख्मी एक युवक की उपचार के दौरान राजकीय मेडिकल कॉलेज में बीती देर रात मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का इल्जाम लगाया है। आज पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर इंवेस्टिगेशन शुरू कर दी है।
गांव सथरा के निवासी 35 वर्षीय कमलेश को गांव के ही सूरज नाम के शख्स ने बुलाकर लाठी डंडे से मारा पीटा। इससे वो जख्मी हो गया। परिवार ने जख्मी कमलेश को हॉस्पिटल में एडमिट कराया। कमलेश की स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो डॉक्टरों ने उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
बीती रात्रि में उपचार के दौरान कमलेश की मौत हो गई। मौत की खबर मिलने के बाद उसहैत थाना पुलिस ने आज शख्स लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कमलेश के पिता जगदीश ने बताया कि सरकारी नल से पानी लेने गई कमलेश की बेटी को सूरज ने बुरी नियत से पकड़ने का प्रयास किया था। इसके बाद कहासुनी हुई। तब सूरज और उसके बेटे ने लाठी डंडे से पीट दिया, जिससे कमलेश की जान चली गई। पिता ने यह भी बताया कमलेश उनका इकलौता बेटा था। कमलेश की पांच बेटी और एक छोटा बेटा है। कमलेश के जाने के बाद अब उसके छह बच्चों के पालन पोषण की भी चिंता उसे सता रही है।
 
 
                    _1169554938_100x75.png)


_1091629690_100x75.png)
