img

पटियाला रेलवे स्टेशन के नजदीक पुल के नीचे एक पुलिस कर्मी ने बुजुर्ग को लाठी से पीटा। इसका वीडियो नेट पर वायरल हो गया। पीड़ित बुजुर्ग का इल्जाम है कि खाकी वर्दी उनसे शराब के रुपये मांग रहा था। आसपास के दुकानदारों ने बीच बचाव किया। बताया जा रहा कि उक्त वर्दीधारी पटियाला के थाना अनाजमंडी में तैनात है।

एसएसपी सिटी ने उक्त पुलिसकर्मी को फौरन सस्पेंड कर लाइन हाजिर कर दिया। 15 सितंबर 20 को तेनू सोशल मीडिया का एक वीडियो वायरल हुई जिसमें एक बड़ी मंडपा की घटना देखने को मिली।

पीड़ि बलबीर सिंह ने बताया कि वो पटियाला के आनंद नगर त्रिपड़ी इलाके में रहते हैं। वो रेलवे स्टेशन के पास दुकानों में पानी की सप्लाई करते हैं। दो दिन पहले वर्दीधारी ने उनसे शराब के लिए पैसे मांगे। जब उसने मना कर दिया तो लाठी से उसे मारने लगा।