प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय फ्रांस दौरे को ऐतिहासिक और शानदार बनाने के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने दिन रात एक कर दिया है। ऐतिहासिक फ्रांसीसी क्रांति स्थल पर पीएम मोदी के लिए खास कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस की सरजमीं पर कदम रख चुके हैं।
हाल ही में अमेरिका के ऐतिहासिक दौरे पर पीएम मोदी का जिस भव्य स्तर पर अमेरिका में स्वागत हुआ, वैसा किसी दूसरे राष्ट्राध्यक्ष के लिए देखने को नहीं मिला। अब फ्रांस भी पीएम मोदी के स्वागत में वह करने जा रहा है, जैसा लंबे वक्त से किसी दूसरे राष्ट्र के प्रमुख के साथ नहीं किया गया। पीएम मोदी के स्वागत में फ्रांस की सेना के साथ भारतीय सेना की पंजाब रेजिमेंट के जवान भी हैरतअंगेज करतब दिखाएंगे। राफेल और स्कॉर्पीन पनडुब्बी के नए करार से भारत की सेना मजबूत होगी।
90,000 करोड़ रुपए की होगी डील
दोनों देशों के बीच 90,000 करोड़ रुपए से अधिक की हथियारों की खरीद की डील भी हो चुकी है। अमेरिका और फ्रांस में भारत से दोस्ती पीएम मोदी की आगवानी का जो उत्साह देखा गया, वह चीन और पाकिस्तान जैसे देशों के लिए करारे तमाचे जैसा है। इस वक्त दुनिया की धुरी भारत के इर्द गिर्द घूम रही है। रूस और यूक्रेन युद्ध के बाद अमेरिका यूरोप ने रूस का बॉयकॉट कर रखा है।
अमेरिका समेत कई पश्चिमी देशों ने रूस पर कड़े आर्थिक प्रतिबंध लाद दिए हैं। वहीं दूसरी तरफ चीन है जो अपनी विस्तारवादी नीतियों और कोरोना की रहस्यमयी उत्पत्ति के कारण दुनिया के निशाने पर है। ऐसे में भारत वह देश है जहां सारी दुनिया आना चाहती है। चीन से भले ही हमारे संबंध अच्छे न चल रहे हों, लेकिन चीन आज भी भारत के सबसे बड़े आर्थिक सहयोगियों में से एक है। वहीं रूस भारत का पुराना दोस्त है, जिससे दुनिया के विरोध के बावजूद भारत ने क्रूड ऑयल खरीदा, जिससे दोनों देशों को जमकर फायदा भी हुआ।
पीएम मोदी की अगुवाई में भारत की विदेश नीति स्पष्ट रही है। भारत अपने हितों से समझौता किसी कीमत पर नहीं करता। वह किसी के दबाव में नहीं आता। पीएम मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर की जोड़ी ने हर उस मौके पर करारा जवाब दिया है, जब भी वैश्विक मंचों पर भारत को घेरने की कोशिश हुई है। अमेरिका के बाद फ्रांस में पीएम मोदी का यह दौरा ऐतिहासिक साबित होने जा रहा है। दंगों की आग में जल रहे फ्रांस के लिए भी पीएम मोदी का यह दौरा बड़ी उम्मीद है।
--Advertisement--