हमास इजराइल के मध्य चल रही जंग को लेकर पीएम मोदी ने बीते कल 6 नवंबर को ईरान के प्रेसिडेट रईसी से फोन पर बात की। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर बताया कि पश्चिम एशिया के मुश्किल स्थिति पर इजराइल हमास संघर्ष को लेकर ईरान के सदर सैयद इब्राहिम रईसी से फोन पर बात हुई है।
भारतीय प्रधानमंत्री ने ईरान के प्रेसिडेंट से तनाव कम करने, मानवीय मदद जारी रखने और शांति की शीघ्र बहाली पर जोर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि चाबहार बंदरगाह समेत द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति का स्वागत किया गया है।
आपको बता दें कि दोनों मुल्कों के राष्ट्राध्यक्षों की बात ऐसे मौके पर हुई है जब इजरायल द्वारा हमास के खात्मे के लिए गाजा पर निरंतर हमले किए जा रहे हैं। इससे गाजा पूरी तरह बर्बाद हो चुका है। भारत के पीएम इससे पहले फोन पर इजराइल के पीएम नेतन्याहू और फलस्तीनी प्राधिकरण के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से भी चर्चा कर चुके हैं।
वहीं भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी 5 नवंबर को ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान से इजराइल हमास संघर्ष को लेकर फोन पर बात की थी।
_1043222358_100x75.png)
_759773745_100x75.png)
_641269543_100x75.png)
_175260236_100x75.png)
_645210818_100x75.png)