जानें कौन हैं साईं सुदर्शन, जिन्होंने बढ़ा दी थी धोनी की मुश्किलें!

img

आईपीएल दो हजार तेईस का खिताब चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में गुजरात को पाँच विकेट से हराकर चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आईपीएल इतिहास में पाँचवाँ खिताब अपने नाम कर लिया है।

लेकिन एक बल्लेबाज ऐसा है जिसकी इस मैच में तूफानी पारी बेकार चली गई, शायद उनके बारे में इतना ज्यादा जिक्र नहीं किया जा रहा है। लेकिन उन के बारे में बात करना बेहद ज्यादा जरूरी है और वो नाम है सुदर्शन साईं कौन हैं जिन्होंने निरंतर आईपीएल 2023 में गुजरात के लिए अच्छी पारियां खेली है और फाइनल मुकाबले में भी पहले बैटिंग करते हुए गुजरात ने जब 214 रन बना दिए थे, तब उसमें सुदर्शन का अहम योगदान था।

सुदर्शन ने छियानवे रनों की पारी के लिए सैंतालीस गेंदों का सामना करते हुए और क्या शानदार बल्लेबाजी उनके द्वारा देखने को मिली। दो सौ से ज्यादा का स्ट्राइक रेट और कई गगनचुंबी छक्के। ये बातें सुनने में आई कि आखिर सुदर्शन है कौन कहाँ पे छिपा था ये सितारा और कहाँ के रहने वाले हैं और वे क्या करते हैं?

दरअसल उनकी उम्र इक्कीस साल की है। तमिलनाडु के रहने वाले हैं। अब आप अंदाजा लगाइये इक्कीस साल की उम्र में साईं सुदर्शन ने क्या मुकाम हासिल किया है और फाइनल मुकाबले के दिन साइड दर्शन ने छियानबे रनों की पारी खेली। गुजरात टाइटंस ने ये सितारा ढूंढकर निकाला है और लगातार सही सुदर्शन को मौके भी दिए हैं।

ये सबसे ज्यादा बड़ी और अहम बात ये है कि फाइनल में प्रेशर सिचूएशन में छियानबे रनों की पारी खेलना।

 

Related News