img

चंद्रयान 3 की चांद पर सफलतापूर्वक लैंडिंग के बाद जहां देश में हर्ष का माहौल बना हुआ है तो वहीं इस अभियान में शामिल भारत के वैज्ञानिकों के परिवार खुशी के मारे फूले नहीं समा रहे हैं। इसका नजारा ऊधमसिंह नगर में भी देखने को मिला।

चंद्रयान तीन के लॉन्चिंग से लेकर चांद तक पहुंचाने की सफल लैंडिंग में देश के विभिन्न हिस्सों के वैज्ञानिकों का अहम योगदान रहा तो इस टीम में ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर की बेटी तनमय तिवारी का भी योगदान रहा। इसके बाद तनमय को पढ़ाने वाले टीचर से लेकर परिवार और क्षेत्र में खुशी का माहौल बना हुआ है। तनमय की मां ने बताया कि चंद्रयान तीन के चांद पर उतरने से कुछ घंटे पहले उनकी तनमय से फोन पर बातचीत हुई थी। इस दौरान वो काफी टेंशन में थी, लेकिन वो कह रही थी कि आप सभी ईश्वर से दुआ करें कि चंद्रमा तीन के चांद के दक्षिणी ध्रुव पर सफलता पूर्वक उतर जाए।

तनमय तिवारी के पिता ने बताया कि नौकरी की शुरुआत तनमय ने पेप्सिको इंडिया गुड़गांव से की थी। तनमय ने साल 2017 में इसरो में ज्वानिंग की थी। तनमय के पति अमेरिकन एक्सप्रेस में जॉब करते हैं। उन्होने कहा कि चंद्रयान तीन के लॉन्चिंग टीम में बेटी के शामिल होने पर उन्हें खुशी है। 

--Advertisement--