img

वर्तमान में देश भर में लोकसभा चुनाव का माहौल है। बीजेपी और विपक्ष का इंडिया गठबंधन आमने सामने हैं। ऐसे में दोनों की तरफ से  बयान  बाजी का सिलसिला जारी है। तो वहीं नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए पूरी तरह तैयार है। एक ताजे इंटरव्यू में बताया कि अगर वो तीसरी बार पीएम बने तो सबसे पहले क्या कार्य करेंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि पहले शासन काल में मैंने अपनी पार्टी के वायदों को पूरा किया, दूसरे का लक्ष्य मानव सेवा था और तीसरा कार्यकाल देश के सर्वांगीण विकास और शीघ्र प्रगति यानि कि तरक्की के लिए समर्पित होगा।

नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोगों के जिंदगी को बढ़िया से बढ़िया बनाने के लिए मैंने दिन-रात खुद को खपाया है। बीते दस सालों में हम अर्थव्यवस्था को ‘फ्रैजाइल फाइव’ से टॉप फाइव तक ले आए और जल्द ही विश्व की टॉप तीन अर्थव्यवस्थाओं में एंट्री करने के लिए तैयार हैं।

आपको बता दें कि देश में महंगई और बेरोजगारी चरम पर है। जिसको लेकर पीएम और उनकी पार्टी को आलोचना का बार बार शिकार होना पड़ता है।