img

बिहार के नवादा से एक अजीबोगरीब घोटाला सामने आया है। यह पेशकश की गई कि अधिकांश युवा इस तरह के घोटाले में फंस जाएंगे। महिलाओं को गर्भवती करो, 13 लाख रुपये पाओ। महिलाएं प्रेग्नेंट नहीं हुईं तो भी 5 लाख कहीं नहीं गए, युवाओं को ऐसे ऑफर देकर लूटे जा रहे थे। बिहार पुलिस की कार्रवाई में आठ लोगों को अरेस्ट किया गया है।

कई युवाओं को व्हाट्सएप पर ऐसे मैसेज भेजे जा रहे थे। नौकरी नहीं, पैसों की तंगी, करोड़पति बनना चाहते हैं तो ये स्कीम आपके लिए है। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है। केवल एक महिला गर्भवती होना चाहती है। जब वह बच्चे को जन्म देगी तो तुम्हें 13 लाख रुपए इनाम के तौर पर दिए जाएंगे। अगर महिला गर्भवती नहीं हुई तो भी आपको 5 लाख रुपये मिलेंगे।

पहले तो भ्रमित युवकों ने सोचा कि ये वही महिलाएं होंगी जो अपने पतियों से बच्चे पैदा नहीं कर सकतीं। इस मैसेज पर रिप्लाई आया कि युवक से 799 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस मांगी गई है। इसके बाद युवकों को महिलाओं की तस्वीरें भेजी गईं। उनसे इनमें से एक महिला का चयन करने को कहा गया। एक बार जब युवक महिला का चयन कर लेते थे तो उनसे 5 से 20 हजार रुपये तक की सिक्योरिटी राशि मांगी जाती थी। यह राशि महिला की सुंदरता पर निर्भर करती थी।

हवस और पैसे के लालच में आकर युवक ठगों को वह रकम भी दे देता था। इसके बाद ये ठग गायब हो जायेंगे। चूंकि ये सभी लेनदेन ऑनलाइन किए जाते हैं, इसलिए किसी से संपर्क करने की जरुरत नहीं होती है। ऐसे ही एक ठगा हुआ युवक थाने पहुंचा और साइबर क्राइम ने जांच शुरू की और इस गिरोह के 8 सदस्यों को अरेस्ट कर लिया गया।

--Advertisement--