www.upkiran.org
लखनऊ ।। Bharatiya Janata Party के पूर्व सांसद रह चुके औऱ बाबरी मस्जिद का ढांचा
गिराने के आरोपी रामविलास वेदांती ने पत्रकार वार्ता में मुख्यमंत्री योगी के गोरखपुर को लेकर एक बहुत दावा दावा पेश किया है।
पढ़िए- गुजरात चुनाव को लेकर इस वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने कसा तंज, कहा चुनाव-आयोग…
मिली जानकारी के अनुसार, रामविलास वेदांती ने पत्रकार वार्ता में दावा किया है कि यदि मुख्यमंत्री Yogi Adityanath अगर अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर लोकसभा सीट से टिकट दे दें तो वह यह चुनाव आसानी से जीत सकते है।
पढ़िए- VIP कल्चर को समाप्त करने की बात करने वाली योगी सरकार में सांसदों-विधायकों को विशेष दर्जा
तो वहीं गोरखपुर सीट से पत्रकारों द्वारा दावेदारी के प्रश्न पर राम विलास ने कहा कि फिलहाल हमें तो मुख्यमंत्री Yogi Adityanath को ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है, लेकिन मैं इतना जरूर जनता हूं कि अगर सीएम Yogi मुझे मौके दें, तो मैं अवश्य चुनाव लड़ूंगा और मुझे पूरा विश्वास है कि मैं अवश्य जीतूंगा।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
http://upkiran.org/10527
_1505570849_100x75.png)
_1230369851_100x75.png)
_780965761_100x75.png)
_1916858966_100x75.png)
_841632539_100x75.png)