Up Kiran, Digital Desk: राजस्थान में इस बार सर्दी ने जोरदार दस्तक दे दी है। पारा तेजी से नीचे गिर रहा है और सुबह-सुबह घना कोहरा छा जा रहा है। ऐसे में बच्चों की सेहत को सबसे ऊपर रखते हुए शिक्षा विभाग ने एक बार फिर शीतकालीन अवकाश बढ़ाने का फैसला लिया है। लाखों स्टूडेंट्स और उनके माता-पिता के लिए ये किसी तोहफे से कम नहीं है।
इस साल सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के स्कूल 25 दिसंबर 2025 से बंद हो जाएंगे। ये छुट्टियां पूरे 5 जनवरी 2026 तक चलेंगी। यानी बच्चों को ठंड से बचने के लिए कुल 12 दिन का लंबा ब्रेक मिलेगा। पहले सिर्फ 31 दिसंबर तक ही अवकाश होता था लेकिन पिछले साल की तरह इस बार भी पांच दिन और जोड़ दिए गए हैं।
6 जनवरी 2026 से फिर क्लासरूम गुलजार हो जाएंगे। जैसे ही स्कूल खुलेंगे वैसे ही टीचर्स बोर्ड एग्जाम की तैयारियों में जुट जाएंगे। दिसंबर में सिर्फ रविवार को ही छुट्टी रहेगी बाकी दिन पढ़ाई चालू रहेगी।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दिसंबर के आखिरी दिन और जनवरी की शुरुआत में अक्सर ठंड बहुत तेज हो जाती है। कोहरा इतना घना हो जाता है कि सुबह बच्चों को स्कूल भेजना खतरे से खाली नहीं होता। पहले हर साल जिला प्रशासन को अलग से छुट्टी घोषित करनी पड़ती थी। इस बार पहले से ही कैलेंडर में लंबी छुट्टी डालकर सबको राहत दे दी गई है। अब ना अभिभावकों को टेंशन ना स्कूल प्रबंधन को परेशानी।
पिछले साल भी यही हुआ था और अभिभावकों ने खूब तारीफ की थी। इसीलिए लगातार दूसरी बार ये कदम उठाया गया है। बच्चों के लिए ठंड में सुबह जल्दी उठकर स्कूल जाना वाकई मुश्किल होता है। अब वो आराम से घर पर रहकर ठंड का मजा ले सकते हैं और 6 जनवरी को फ्रेश होकर पढ़ाई फिर शुरू करेंगे।




