img

[huge_it_slider id=”1″]

यूपी किरण ब्यूरो

लखनऊ ।। मोदी के सफाई अभियान की हर ओर तारीफ हो रही है। बड़े और बुजुर्ग ही नहीं युवा भी इससे जुड़ रहे हैं। आज (26 मार्च को) बागपत के ग्राम डौला पिलाना में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला।

सर्वोदय सेवा संस्थान समिति एवं विश्वकर्मा एकता विकास सभा उत्तर प्रदेश की अगुवाई में ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक में गांव में व्याप्त गंदगी, अतिक्रमण एवं अवैध रूप से हो रही सट्टा-जुआबाजी और नशे के कारोबार पर लगाम लगाने का फैसला किया गया। गांव में भांग, शराब और पानमसाला की बिक्री पर भी रोक लगाई गई है।

गांव डौला राजपूतों की कर्म स्थली तथा जलपुरुष राजेंद्र सिंह की जन्म भूमि है, जिन्होंने देश ही नहीं विश्व में भी गांव का नाम ऊंचा किया है। यह गांव मेरठ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है। इसके बावजूद भी यह विकास एवं सुविधाओं से वंचित रहा है। प्रशाशन की उपेक्षा के कारण आज गांव में स्थित पशु चिकित्सालय खंडर हो गया। गांव से गुजने वाल नाला गंदगी से पटा है। मेरठ मार्ग पर वाहनों बुग्गी एवं पशु के खड़ा होने से अतिक्रमण हो रहा है जिससे दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। बैठक में मामलों की शिकायत मुख्यमंत्री से करने का भी फैसला लिया गया है।

बैठक की अध्यक्षता प्रदीप विश्वकर्मा व संचालन साजिद अली ने किया। इस मोके पर रमेशचंद, सुरेश सतीस, मोहनपल, संजय कश्चप, मनोज प्रजापति, महेंद्र सिंह, सन्दीप पांचाल विक्रांत विश्वकर्मा सहित नौसाद मुज्जफर शौकीन मौजूद रहे।

फोटोः बैठक करते विश्वकर्मा समाज के लोग और स्थानीय निवासी।

--Advertisement--