img

Up kiran,Digital Desk : मध्य प्रदेश के इंदौर में दूषित पानी पीने के कारण 15 लोगों की मौत के बाद राजनीतिक बवाल तेज हो गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सरकार पर तीखा हमला किया। उन्होंने लिखा,
"इंदौर में पानी नहीं, जहर बंटा और प्रशासन कुंभकर्णी नींद में रहा। घर-घर मातम है, गरीब बेबस हैं, और ऊपर से BJP नेताओं के अहंकारी बयान। लोगों ने बार-बार गंदे, बदबूदार पानी की शिकायत की – फिर भी सुनवाई क्यों नहीं हुई?"

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर भी सवाल उठाया। उन्होंने पूछा,
"सीवर पीने के पानी में कैसे मिला? समय रहते सप्लाई बंद क्यों नहीं हुई? जिम्मेदार अफसरों और नेताओं पर कार्रवाई कब होगी?"

उन्होंने जोर देकर कहा कि साफ पानी कोई एहसान नहीं, बल्कि जीवन का अधिकार है, और इस अधिकार की हत्या के लिए BJP का डबल इंजन, उसका लापरवाह प्रशासन और संवेदनहीन नेतृत्व पूरी तरह जिम्मेदार है। राहुल ने कहा कि मध्य प्रदेश अब कुप्रशासन का एपिसेंटर बन चुका है, जहां कभी खांसी की सिरप से मौतें होती हैं, कभी सरकारी अस्पतालों में बच्चों की जान लेने वाले चूहे, और अब सीवर मिला पानी पीने से मौतें हो रही हैं।

मल्लिकार्जुन खरगे का बयान

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी भाजपा सरकार को घेरा। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा,
"जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत अभियान का ढिंढोरा पीटने वाली प्रधानमंत्री मोदी हमेशा की तरह इंदौर में हुई मौतों को लेकर मौन हैं।"

खरगे ने आगे कहा,
“इंदौर को सबसे साफ शहर का खिताब मिला है, लेकिन भाजपा के निकम्मेपन के चलते लोग साफ पानी के मोहताज हैं। देश 11 साल से खोखले दावे और डबल इंजन की डींगे सुन रहा है। जब मंत्री से सवाल पूछे जाते हैं तो वे गाली-गलौज पर उतर आते हैं और पत्रकार पर हावी हो जाते हैं। जल जीवन मिशन समेत हर योजना में भ्रष्टाचार और धांधली है। मोदी सरकार देश को न तो साफ पानी मुहैया करा पा रही है और न ही स्वच्छ हवा, आम जनता भुगत रही है।”