img

Up Kiran, Digital Desk: बिहार के रोहतास जिले में मानव तस्करी के एक शर्मनाक नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है। नासरीगंज थाना क्षेत्र के बारडीहा गांव में पुलिस ने छापा मारकर 17 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया। ये सभी लड़कियां दूसरे राज्यों से ऑर्केस्ट्रा डांस के लालच में लाई गई थीं लेकिन असल मकसद था इन्हें जबरन वेश्यावृत्ति में धकेलना। यह कार्रवाई उन लाखों परिवारों के लिए राहत की खबर है जो अपनी बेटियों की सुरक्षा को लेकर हर पल डरे रहते हैं।

रेड लाइट एरिया में पुलिस का धावा

बिक्रमगंज के एएसपी संकेत कुमार के नेतृत्व में मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने देर रात इलाके में दबिश दी। जांच में सभी लड़कियां नाबालिग निकलीं। इन्हें तुरंत सासाराम स्थित बाल कल्याण समिति के पास भेज दिया गया है। आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन्हें मोहनिया के बाल सुधार गृह में रखा जाएगा ताकि इनका सुरक्षित पुनर्वास हो सके।

तीन दलाल गिरफ्तार आठ अभी भी फरार

पुलिस ने मौके से तीन मुख्य आरोपियों को पकड़ लिया। इनमें ऑर्केस्ट्रा चलाने वाली ममता विश्वकर्मा गीता कुंवर और रमण कुमार पासवान उर्फ मुन्ना शामिल हैं। तीनों ने पूछताछ में कबूल लिया कि वे छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों से गरीब परिवारों की लड़कियों को नाच-गाने का झांसा देकर बिहार लाते थे और फिर देह व्यापार में धकेल देते थे। मामले में कुल 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। बाकी आठ आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं जिनकी तलाश तेज कर दी गई है।