हाल ही में 14 नाबालिगों सहित झारखंड की 19 लड़कियों को दिल्ली के अलग अलग जगहों से बचाया गया था। बीते कल को एक आधिकारिक बयान के अनुसार, ये बचाव अभियान कुछ दिन पहले ही प्रदेश के साहेबगंज जनपद से दो तस्करों की गिरफ्तारी के बाद किया गया था।
मुक्त कराई गई 12 से 18 साल की युवतियां साहेबगंज जनपद के बोरियो क्षेत्र की हैं।
बयान में कहा गया है कि एकीकृत पुनर्वास-सह-संसाधन केंद्र, नई दिल्ली के नोडल अफसर नचिकेता को 23 जनवरी को खबर मिली थी कि तस्कर बोरियो ब्लॉक से कई बच्चियों को बहला-फुसलाकर दिल्ली ले आए हैं।
प्रेस नोट में कहा गया है कि तस्करों की गिरफ्तारी के बाद साहेबगंज एसपी कुमार गौरव ने तस्करों के घरों से बरामद दस्तावेजों के साथ एक टीम दिल्ली भेजी।
इसमें कहा गया है कि दस्तावेजों में मिली जानकारी के आधार पर एक बचाव अभियान चलाया गया और लड़कियों को राष्ट्रीय राजधानी के अलग अलग जगहों से मुक्त कराया गया। मुक्त कराई गई लड़कियों को साहेबगंज जिले के जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा अपने-अपने जिले के जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी के माध्यम से गृह सत्यापन करवाकर काउंसलिंग एवं पुनर्वास किया जाएगा।
--Advertisement--