monkeypox with corona : दिल्ली में एक साथ 2 आफत, कोरोना के साथ मंकीपॉक्स के भी बढ़ रहे मामले, इस तरह खुद को बचाएं

img

नई दिल्ली monkeypox with corona : दिल्ली वालों पर इस समय कोरोना के साथ मंकीपॉक्स का डबल अटैक का खतरा मंडरा रहा है। जी हां जहां एक तरफ मंकीपॉक्स के चार मामले आऐ सामने आ चुके हैं। तो वहीं दूसरी और कोरोना के मामलों ने भी रफ्तार पकड़ ली है। हालाकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसे लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है। (monkeypox with corona)

राजधानी दिल्ली में मंडरा रहा दोहरा खतरा

दिल्ली की बढ़ गई है टेंशन अपने जगह जायज है किन्तु सावधानी बरत, इस आफत से बचा जा सकता है। इस समय देश की राजधानी दिल्ली में दोहरा खतरा मंडरा रहा है। बतादें कि,पहली बार एक महिला मंकीपॉक्स से संक्रमित मिली है। वहीं देश में आठ मामले मिल चुके हैं। वही इसके अलावा एक मरीज की मौत का भी मामला सामने आया है। कोरोना और मंकीपॉक्स को लेकर एडवाइजरी जारी की है। (monkeypox with corona)

मंकीपॉक्स के मिले चार मामले

दिल्ली में मंकीपॉक्स के चार मामले देखनें को मिल चुके हैं जिसमें से एक महिला भी शामिल है। जी है बताते चलें कि, सूत्र ने बताया कि संक्रमित महिला विदेशी नागरिक है। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके नमूने जांच के लिए लैब में भेज दिए गए थे। सभी मरीजों की हालत स्थिर है। एक मरीज के नेगेटिव होने पर उसे छुट्टी दे दी गई है। दिल्ली में 24 जुलाई को मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आया था। (monkeypox with corona)

एक दिन में मिले 2000 से ज्यादा केस

दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के मामलों में रफ्तार पकड़ ली है। काफी लंबे समय बाद बुधवार को एक दिन में दो हजार से ज्यादा केस सामने आए। वहीं पांच लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को कोविड के 2073 नए मरीज मिले। कोरोना संक्रमण की दर 11.64 प्रतिशत पर पहुंच गई है। होम आइसोलेशन में 3214 मरीजों का इलाज चल रहा है। 91 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। (monkeypox with corona)

मंकीपॉक्स में चेचक जैसे होते हैं लक्षण

कोरोना और मंकीपॉक्स दोनों ही संक्रामक बीमारियां हैं। यानी एक संक्रमित व्यक्ति दूसरे को संक्रमित कर सकता है। यदि कोई शख्स इससे संक्रमित है या लक्षण दिख रहे हैं तो उससे दूरी बनाकर रखें। ऐसे में थोड़ी सी सावधानी बरतने पर आप इनसे बच सकते हैं। कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन मौजूद है लेकिन मंकीपॉक्स के लिए अलग से कोई वैक्सीन नहीं है। मंकीपॉक्स में चेचक जैसे लक्षण होते हैं इसलिए इसपर चेचक की वैक्सीन असरदार है। (monkeypox with corona)

क्या करें

  • – केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंत्रालय ने संक्रमित मरीजों से दूर रहने की हिदायत दी है
  • – किसी संक्रमित के आसपास हैं, तो मास्क पहनिए और ग्लव्स का इस्तेमाल करिए
  • – साबुन या सैनिटाइजर से हाथ धोते रहिए, संक्रमित मरीज के साथ यौन संबंध न बनाएं

क्या न करें

  • – तौलिया मरीज के संपर्क में आए शख्स से शेयर न करें
  • – अपने कपड़े किसी भी संक्रमित व्यक्ति के कपड़ों के साथ न धोएं

Dussehra 2022: इस वजह से मनाया दशहरा, जानें पौराणिक कथा और परंपरा

Yoga for Constipation in Hindi: कब्ज से हैं पीड़ित तो आजमाएं ये अचूक योग

Koffee With Karan 7 : रणवीर सिंह के इस एपिसोड में कई मसालेदार बातें आईं सामने

 

Related News