20 भारतीय जवान शहीद, लद्दाख मामले पर पीएम मोदी और अमित शाह की बैठक जारी

img

नई दिल्ली। लद्दाख बॉर्डर पर हुए झड़प की खबरों के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने मंत्रियों के साथ बैठक की। मंत्रियों के साथ बैठक के पीएम मोदी और अमित शाह की अलग से बैठक की खबर है। इस बैठक के मद्देनजर ये कयास लगाए जा रहे हैं कि चीन की इस हिमाकत को देखते हुए भारत भी कड़ा रुख अपना सकता है। वहीँ चीन की इस हरकत को लेकर हिंदुस्तान की आवाम काफी आक्रोश में है। सोशल मीडिया पर इसकी तस्दीक की जा सकती है।

amit shah narendra modi

भारत और चीन के बीच लद्दाख बॉर्डर पर हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हुए हैं, वहीँ लगभग 43 चीनी सैनिक या तो मारे गये हैं या फिर घायल हुए हैं। बता दें कि इस झड़प में भारतीय जवानों ने चीनियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारतीय सेना ने 20 भारतीय जवानों के शहीद होने की पुष्टि कर दी है।

चीन को भारतीय सेना के तरफ से मिला मुंहतोड़ जवाब!

बताया जा रहा है कि इस झड़प में 43 से अधिक चीनी जवान या तो मारे गए हैं या फिर घायल हुए हैं। उन्हें स्ट्रेचर पर चीनी सीमा में ले जाया गया। हालांकि अभी तक चीन की ओर से इस पर कोई बयान नहीं आया है। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि सीमा पर चीनी चापर भी घायल या मृत चीनी सैनिकों को ले जाने की कोशिश में देखे गए हैं।

चीन ने भारत को बताया हिंसक झड़प का जिम्मेदार, दर्ज कराया विरोध

वहीँ फिलहाल चीन की तरफ कितना नुकसान हुआ है इसपर भारतीय सेना ने ज्यादा कुछ नहीं कहा। बस इतना कहा गया है कि नुकसान दोनों तरफ हुआ है। इससे पहले भारतीय सेना ने बताया था कि बॉर्डर पर चीनी घुसपैठ को रोकने के दौरान तीन जवान शहीद हुए। इसमें एक अधिकारी के अलावा दो जवान शामिल हैं।

Related News