अस्पताल से 23 कोरोना संक्रमित मरीज हुए गायब, मचा हड़कंप, ऐसे हुआ खुलासा

img

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी स्थिति बाड़ा हिंदू राव अस्पताल से 23 कोरोना मरीजों के गायब होने के मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक एक अखबार में इस पूरे मामले पर एक खबर प्रकाशित हुई थी जिस पर उपमुख्यमंत्री ने स्वतः संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए है। साथ ही सरकार ने इस संबंध में सोमवार सुबह तक जांच रिपोर्ट पेश करने के आदेश भी दिए हैं। जिसमें स्वास्थ्य विभाग से कहा है कि इस रिपोर्ट में जिम्मेदारी तय हो और दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई भी की जाए।

corona test and treatment Covid-19

23 मरीज अथॉरिटी को सूचित किए बिना चले गए

 उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा भेजे सरकारी नोट में लिखा है कि अख़बार में छपी खबर के मुताबिक ’19 अप्रैल से 6 मई के दौरान उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अस्पताल बाड़ा हिंदू राव में इलाज कराने आए 23 कोरोना मरीज गुम हो गए। उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि यह 23 मरीज अथॉरिटी को सूचित किए बिना चले गए हैं, फिलहाल अस्पताल को यह नहीं पता है कि इन्होंने किसी दूसरे कोरोना अस्पताल में एडमिशन लिया है या फिर यह घर चले गए हैं’।
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में काफी कमी आई है लेकिन संक्रमण होने वाली मौत के आंकड़े में बहुत अंतर नहीं पड़ा है। दिल्ली सरकार की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के हिसाब से बीते 24 घण्टे में राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के कारण 273 लोगों की मौत हुई, जो 21 अप्रैल के बाद सबसे कम हैं। वहीं 13,336 नए मरीजों की पुष्टि हुई है और संक्रमण दर 21.67 प्रतिशत हो गई है। वहीं 14 हजार 738 लोग स्वस्थ होकर अपने घर गये।

एक बार फिर लॉकडाउन ऐलान किया

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में लगातार कम होते मामले के कारण रविवार को एक बार फिर लॉकडाउन ऐलान किया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन को बढ़ाने का ऐलान करते हुए कहा कि ‘लॉकडाउन की वजह से यहां रोजाना सामने आने वाले मामलों में काफी गिरावट आई है और यह 17 हजार तक पहुंच गया है। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट में भी काफी कमी आई है और यह 25 फीसदी से नीचे रह रही है। लेकिन अभी ढिलाई बरतने की जरूरत नहीं है इसलिए दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन को एक और हफ्ते बढ़ाने का फैसला लिया है।
Related News