23 साल पहले आज ही के दिन दुनिया की सबसे खतरनाक टीम पर टूटा था सचिन का कहर, तेंदुलकर खेली थी अतिशी पारी

img

भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए आज का दिन यादगार है। 23 साल पहले आज ही के दिन 22 अप्रैल 1998 में शारजाह के मैदान में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपनी आतिशी पारी से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के होश उड़ा दिये थे। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध 131 गेंदों पर 143 रनों की तूफानी पारी खेली थी।sachin

शारजाह में 1998 में इंडिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के मध्य कोका-कोला कप खेला गया था। इस त्रिकोणीय सीरीज का 22 अप्रैल को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का छठा मैच खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए अपने 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 284 रनों का स्कोर खड़ा किया था।

इंडियन टीम 285 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी, तभी शारजाह में रेतीला तूफान आ गया और इंडिया टीम को 46 ओवरों में 276 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला था। भारतीय टीम 46 ओवरों में 5 विकेट पर 250 रन ही बना सकी और मैच को 26 रनों से गंवा दिया, लेकिन भारत को फाइनल के लिए क्वालिफाई करने के लिए 46 ओवरों में 238 रनों की ही दरकार थी, जो उसने हासिल कर लिया। सचिन ने अपनी पारी में नौ चौके और पांच छक्के लगाए थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध फाइनल में 24 अप्रैल को सचिन ने अपने 25वें जन्मदिन पर 134 रनों की धुआंधार पारी खेली और भारत ने ट्रॉफी जीत ली।

 

Related News