Omar Abdullah के मोबाइल पर आए 4 वैक्सीन सर्टिफिकेट, ट्वीट कर किया ये सवाल

img

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होने के बाद कई खबरें सामने आई कि वैक्सीन लेने के बाद कुछ सर्टिफिकेट्स किसी लाभार्थी के बजाए किसी अंजान व्यक्ति के पास पहुंच गए। फिलहाल, ताजा मामले में इस स्थिति का सामना जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) कर रहे हैं।

Omar Abdullah

Omar Abdullah ने ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने वैक्सीन लेने वालों से सर्टिफिकेट को लेकर सवाल भी किया है। अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘प्रिय आशिना, करीम, प्रशांत और अमिना, आपको पहली कोविड वैक्सीन के लिए बधाई। हालांकि, मैं बिल्कुल नहीं जानता कि आप लोग कौन हैं और आपने मेरा मोबाइल नंबर अपने सर्टिफिकेट के लिए क्यों दिया। कृपया मुझे बताएं कि आप क्या चाहते हैं कि मैं आपके वैक्सीन सर्टिफिकेट्स के साथ क्या करू। शुभकामनाएं।

बताते चलें  कि Omar Abdullah ने वैक्सीन के बाद प्राप्त होने वाले मैसेज के चार स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं। इनमें आशिना, करीम, प्रशांत और अमिना नाम शामिल है। मैसेज के अनुसार, चारों ने भारत बायोटेक में बनकर तैयार हुई एंटी कोविड वैक्सीन कोवैक्सीन का पहला डोज हासिल कर लिया है।

The Kashmir Files फिल्म को लेकर भड़के उमर अब्दुल्ला, बताया क्या है सच!

Dr Farooq Abdullah-उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती फिर से नजरबंद

धारा 370 की बहाली की उम्मीद करना मूर्खता…प्रधानमंत्री मोदी संग मीटिंग के बाद बोले उमर

Related News