
Maharashtra accident: बुलढाणा जिले के शेगाँव-खामगाँव हाईवे पर सवेरे लगभग साढ़े पाँच बजे तीन वाहनों के बीच टक्कर होने से गंभीर दुर्घटना घटी। इस हादसे में 5 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई तथा 24 अन्य घायल हो गए। बताया जा रहा है कि घायलों में से 7 की हालत गंभीर है और उनका खामगांव के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। ये तिहरा हादसा तब हुआ जब एक एसटी बस, एक निजी यात्री बस और एक बोलेरो में टक्कर हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शेगाँव से कोल्हापुर जा रही बोलेरो कार की टक्कर पुणे से पतरावाडा जा रही एसटी बस से हो गई। शेगाँव-खामगाँव राजमार्ग पर हुई दुर्घटना के दौरान पीछे से आ रही एक निजी बस के चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया और निजी बस ने बोलेरो कार को भी टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि इस तिहरे हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा 24 यात्री घायल हो गए।
इस बीच, दुर्घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय नागरिक पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घायलों को तुरंत खामगांव के एक अस्पताल में ले जाया गया और उनका इलाज किया जा रहा है।
दो तेज रफ्तार वाहनों की भिड़ंत के चलते हुई इस हादसे में बोलेरो कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई तथा एसटी कॉरपोरेशन बस और निजी बस भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया और राजमार्ग पर यातायात सुचारू कराया।
--Advertisement--