Up Kiran, Digital Desk: पहाड़ों के शांत जिले अल्मोड़ा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक सरकारी स्कूल के परिसर में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई। मामला सल्ट क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज डभरा का है जहां शुक्रवार दोपहर स्कूल के पीछे झाड़ियों में 161 संदिग्ध पैकेट मिले। ये पैकेट किसी ने जानबूझकर छिपाए थे।
प्रधानाचार्य की नजर पड़ी, तुरंत दी सूचना
स्कूल के प्रभारी प्रधानाचार्य सुभाष सिंह दोपहर में परिसर का चक्कर लगा रहे थे। उनकी नजर झाड़ियों में कुछ अजीब से पैकेटों पर पड़ी। करीब से देखा तो समझ आए कि ये कोई आम सामान नहीं है। उन्होंने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया। कुछ ही मिनटों में स्थानीय थाना प्रभारी दीवान सिंह बिष्ट और लोमेश कुमार की टीम मौके पर पहुंच गई। पूरे इलाके को घेर लिया गया ताकि कोई जोखिम न हो।
डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते ने संभाला मोर्चा
खबर मिलते ही उधमसिंह नगर और नैनीताल से बम निरोधक दस्ता (बीडीएस) और डॉग स्क्वॉड की टीमें रवाना हुईं। डॉग स्क्वॉड के रैम्बो और मौली ने पहले स्थान की तस्दीक की फिर करीब 15-20 फीट आगे दूसरा ठिकाना भी खोज निकाला। कुल मिलाकर 161 बेलनाकार पैकेट बरामद हुए जिनका वजन लगभग 60 किलोग्राम था।
जांच में पता चला कि ये जिलेटिन रॉड्स हैं जिनका इस्तेमाल खदानों और बड़े निर्माण कार्यों में ब्लास्टिंग के लिए होता है। ये स्टिक्स काफी शक्तिशाली होती हैं और गलत हाथों में पहुंच जाएं तो भयंकर नुकसान कर सकती हैं।
_644013943_100x75.png)
_1223563982_100x75.png)
_1025168138_100x75.png)
_544016526_100x75.png)
_839774658_100x75.png)