img

www.upkiran.org

नई दिल्ली।। अपना शो कैसे पब्लिक में हिट हो , कैसे इसकी टीआरपी बढे और कैसे ज्यादा इनकम हो। आजकल टीवी पर अक्सर आपको ऐसे शो देखने को मिल जायेंगे जिनपर अच्छा खासा विवाद होता है, चर्चाएं भी होती हैं लेकिन सिलसिला रुकता नहीं बल्कि बढ़ता ही जाता है।

सोनी चैनल पर अभी हाल ही में एक शो “पहरेदार पिया की”शुरू हुआ है जो विवादों में है। इस सीरियल में 18 साल की युवा लड़की की शादी 9 साल के बच्चे के साथ दिखाये जाने की हर कोई आलोचना कर रहा है। वाकायदा इस शो के ख‍िलाफ कैंपेन भी शुरू हो गया है।

सीरियल की शुरुआत से ही सोशल मीडिया में इसकी जमकर आलोचना चल रही है। नाराजगी का कारण इस सीरियल में बाल विवाह को लेकर दिखाई गयी गलत अवधारणा है। इस सीरियल लीड रोल कर रहा 9 साल का बच्चा अपने दुगनी यानि 18 साल की लड़की के साथ हनीमून पर जाने की बात कर रहा है।

बताया जाता है कि बाल विवाह को इस तरह से पेश करने के बाद इस हनीमून सीक्वेंस को दर्शक बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। कुछ ऐपिसोड्स के बाद से ही इस शो के ख‍िलाफ कैंपेन शुरू हो गया है। change.org पर इस सीरियल पहरेदार पिया की पर रोक लगाने के लिए कैंपेन शुरू किया है।

हालांकि इस तरह के रिश्तों को लेकर पहले बालिका वधू जैसे सीरियल टीवी पर आये थे जिसमें बाल विवाह जैसे सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डाला गया था। इस पर कैंपेन शुरू करने वालों का कहना था कि पहरेदार पिया की में जो स्टोरी दिखाई गयी है उसमें लड़का बाल विवाह का शिकार नहीं है बल्कि उसे अपने से उम्र में दुगनी बड़ी औरत को प्रभावित करने वाले एक रोमांटिक हीरो के रूप में दिखाया गया है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़ें

http://upkiran.org/6586

 

--Advertisement--