सरकार ने सात ias और 6 pcs को साथ साथ 14 अधिकारियों के विभाग बदले हैं. Indian Administrative Service के अफसर बंशीधर तिवारी को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) का उपाध्यक्ष बनाया गया है।
बंशीधर को प्रबंध निदेशक जीएमवीएन एवं निदेशक पंचायती राज के पद से मुक्त कर दिया गया है। उनके बाकी पोर्टफोलियो को यथावत रखा गया है। सचिव कार्मिक शैलेश बगौली ने बीते कल को इस प्रकरण में आदेश जारी कर दिए। IAS बीके संत को आयुक्त खाद्य विभाग का प्रभार भी दिया गया है जबकि IAS आनंद स्वरूप को निदेशक पंचायती राज की भी जिम्मेदारी दी गई है।
राजधानी दून के जिलाधिकारी से उपाध्यक्ष एमडीडीए की जिम्मेदारी वापस ली गई है। IAS संजय कुमार को निदेशक कौशल विकास एवं प्रशिक्षण के पद पर हल्द्वानी भेजा गया है। नंद कुमार संयुक्त दंडाधिकारी देहरादून को संयुक्त दंडाधिकारी मसूरी लगाया गया है।
PCS अधिकारी आशीष भटगैनी को निदेशक, प्रशासन एवं अनुश्रवण पंत नगर कृषि विश्वविद्यालय उधमसिंह नगर एवं मुख्य कार्मिक अफसर पंतनगर के दायित्व से मुक्त किया गया है. उन्हें रुद्रपुर मंडी परिषद का संचालक बनाया गया है। इस पद पर आसीन निधि यादव को समाज कल्याण विभाग का निदेशक बनाया गया है। इस पद से मुक्त हुए बीएल फर्मल को पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में निदेशक प्रशासन एवं निगरानी तथा यूएस नगर तथा मुख्य कार्मिक अफसर का कार्यभार दिया गया।
विनोद गिरी गोस्वामी को निदेशक कौशल विकास एवं प्रशिक्षण के पद से मुक्त कर जीएमवीएन का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। वित्त सेवा अधिकारी अरुणेंद्र सिंह चौहान से अपर सचिव कार्मिक एवं सतर्कता के दायित्व से मुक्त किया गया और उनका बाकी प्रभार जारी रहेगा। एमडीडीए सचिव मोहन सिंह बरनिया को सचिव रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (रेरा) के पद से मुक्त कर दिया गया है। सचिव रेरा का कार्यभार सुंदर लाल सेमवाल को सौंपा गया। सेमवाल को प्रतीक्षा करनी पड़ी।
--Advertisement--