Garba Pandal में पहचान छिपाकर घुसे मुस्लिम की पिटाई, इंदौर में 7 युवक किये गए पुलिस के हवाले

img

अहमदाबाद। गरबा (Garba Pandal) में पहचान छिपाकर घुसने वाले मुस्लिम युवकों को लेकर इंदौर से अहमदाबाद तक जमकर हंगामा हुआ। बताया जा रहा है कि इंदौर में गरबा में घुसे सात मुस्लिम युवकों को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया तो दूसरी तरफ अहमदाबाद में भी कुछ युवकों को पीटा गया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बजरंग दल के कार्यकर्ता युवकों को पीटते हुए नजर आ रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने युवकों के कपड़े तक फाड़ दिए गए।

बताया जा रहा है कि अहमदाबाद के सिंधुभवन इलाके में एक पंडाल (Garba Pandal) में बजरंग दल के कार्यकर्ता लोगों के पहचान पत्र की जांच रहे थे। उसी दौरान पंडाल में कथित तौर पर पहुंचे 4 मुस्लिम युवकों को रोका गया और इनसे भी पहचान पत्र की मांग की गयी। इस पर तीन लड़के भाग खड़े हुए लेकिन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक युवक को पकड़ लिया और उसे जमकर पीटा। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्यकर्ताओं ने युवक के कपड़े फाड़ दिए गए हैं। फिलहाल इस मामले में किसी की तरफ से पुलिस में कोई शिकायत नहीं की गई है।

इंदौर में भी 7 को पकड़ा

ऐसा ही एक मामला इंदौर में भी सामने आया है। यहां भी एक पंडाल (Garba Pandal)  में 7 मुस्लिम युवकों को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा। बताया जा रहा है कि ये सातों युवक अपना धर्म छिपाकर पंडाल में घुसे थे और ये वहां गरबा कर रही लड़कियों का वीडियो बना रहे थे। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि शक होने पर जब उनसे पूछताछ की गई तो पता चला कि वे मुस्लिम है। बता दें कि गरबा (Garba Pandal) में मुस्लिमों की एंट्री पूरी तरह से बैन है। कार्यकर्ताओं ने सभी आरोपी युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया। पंढरीनात पुलिस ने केस दर्ज करके उन्हें अरेस्ट कर लिया है।

इस मामले में भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा है कि कोई भी गरबा पंडाल में जाता है तो उनका पहचान पत्र अवश्य देखा जाए। साथ ही मुस्लिम समुदाय के लोगों को पंडाल में न घुसने दिया जाये। उन्होंने कहा हम अपनी पूजा पद्धति को शुद्ध रखना चाहते हैं। मुस्लिम युवक वहां वर्जित होने चाहिए।(Garba Pandal)

Navratri में रात के समय करें सिद्ध कुंजिक स्त्रोत, खत्म हो जाएंगी सारी समस्याएं

Petrol-Diesel Price: नवरात्र के बीच पेट्रोल-डीजल के दाम, सबसे सस्ता ईंधन ₹79.74 लीटर

Related News