हिंदी के संबंध में 70 प्रतिशत लोग नहीं जानते हैं ये बात, जानें HINDI DIWAS पर महत्वपूर्ण तथ्य

img

अजब-गजब॥ 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है। आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि हिंदी भाषा के इतिहास पर पहले साहित्य की रचना एक फ्रांसीसी लेखक ग्रासिन द तैसी ने की थी। आपको बता दें कि हिंदी दिवस के संबंध 70 प्रतिशत युवा इन बातों से अंजान हैं।

Hindi Day

हिंदी और दूसरी भाषाओं पर पहला विस्तृत सर्वेक्षण एक अंग्रेज सर जॉर्ज अब्राहम ग्रियर्सन ने किया था। हिंदी भाषा पर पहला शोध कार्य ‘द थिओलॉजी ऑफ तुलसीदास’को लंदन विश्वविद्यालय में पहली बार एक अंग्रेज विद्वान जे.आर.कारपेंटर ने प्रस्तुत किया था। हिंदी (खड़ी बोली) की पहली कविता प्रख्यात कवि ‘अमीर खुसरों’ ने लिखी थी।

 

 

Related News