img

Up kiran,Digital Desk : राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक 65 साल के प्रॉपर्टी बिज़नेसमैन को दिनदहाड़े उठा लिया गया. लेकिन राजस्थान पुलिस की फुर्ती के आगे बदमाश टिक नहीं पाए और सिर्फ चार घंटे के अंदर ही बिज़नेसमैन को छोड़कर भागने पर मजबूर हो गए.

मंदिर के बाहर से उठा ले गए

हुआ यूं कि डाबला रोड पर रहने वाले 65 वर्षीय प्रॉपर्टी कारोबारी कैलाश विजयवर्गीय, रोज की तरह सुबह करीब 10 बजे अपनी बाइक से मंदिर जाने के लिए निकले थे. जैसे ही वह मंदिर के पास अपनी बाइक से उतरे, एक युवक ने उन्हें पीछे से दबोच लिया और पास में खड़ी एक सफेद स्विफ्ट कार में जबरदस्ती धकेल दिया. कार में बैठे बदमाशों ने नकाब पहन रखे थे, इसलिए कैलाश जी उन्हें पहचान नहीं पाए.

10 करोड़ मांगे, मारपीट भी की

बदमाश उन्हें किसी सुनसान, खंडहर जैसी जगह पर ले गए. वहां उन्होंने कैलाश जी के साथ मारपीट की और उनके कपड़े तक उतरवा दिए. बदमाशों ने उनसे 10 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फिरौती की मांग की. इतना ही नहीं, यह भी आरोप है कि बदमाशों ने एक महिला के साथ उनका अश्लील वीडियो भी बनाया.

एक महिला की सूझबूझ और पुलिस की तेजी आई काम

लेकिन बदमाशों की ये चालाकी ज्यादा देर नहीं चली. मंदिर में पूजा कर रही एक महिला ने अपहरण की यह घटना देख ली और तुरंत उनके परिवार वालों को खबर कर दी. खबर मिलते ही परिवार ने पुलिस को सूचित किया और पुलिस फौरन हरकत में आ गई.

डीएसपी राजेंद्र बुरड़क और एसएचओ राजेश शर्मा ने तुरंत पूरे इलाके की नाकेबंदी करवा दी. चारों तरफ पुलिस की गाड़ियां दौड़ने लगीं और CCTV कैमरों को खंगाला जाने लगा. पुलिस ने शक के आधार पर एक दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी.

पुलिस के इस तगड़े एक्शन को देखकर बदमाश घबरा गए. उन्हें समझ आ गया कि अब वे बच नहीं पाएंगे, इसलिए वे कैलाश जी को नारेहड़ा गांव के एक सुनसान इलाके में छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने उन्हें सही-सलामत बचा लिया है. डीएसपी ने बताया कि उनकी हालत ठीक है और पुलिस को अपहरण से जुड़े कई अहम सुराग मिले हैं. आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.