
आज शौर्य फाउंडेशन द्वारा नैमिषारण्य धाम में एक भव्य “शौर्य सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया, जिसमें देशभक्ति, सेवा और एकता का अद्भुत संगम देखने को मिला। कार्यक्रम की अध्यक्षता शौर्य फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनुपम सिंह भंडारी ने की।
इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती नमिता भंडारी, के.के. चौहान, श्रीमती पुष्पलता चौहान एवं पूरन सिंह दरियाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।
समारोह में कमांडो ग्रुप के प्रमुख मार्कोस कमांडो जी.के. अवस्थी को समाजसेवा, नेतृत्व एवं राष्ट्रहित में किए गए योगदान हेतु शौर्य सम्मान अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर प्रदान किया गया। इस अवसर पर शौर्य फाउंडेशन के पदाधिकारी एवं सदस्यगणों ने नैमिषारण्य धाम में दर्शन-पूजन कर राष्ट्रसेवा, सद्भावना एवं एकता का संदेश दिया।
इस गरिमामयी यात्रा में श्रद्धालुजन उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए, जिनमें जी.के. अवस्थी, श्रीमती पुष्पा अवस्थी, परमेश गुप्ता, श्रीमती स्वेता गुप्ता, योगेश गुप्ता, श्रीमती रीना गुप्ता, पप्पू वर्मा, उत्तम वर्मा, श्रीमती कविता पांडे, श्री प्रभात पांडे, आर.वाई. दीक्षित, श्री ए.पी. दीक्षित, लेखराम, सुरेश वर्मा, श्रीमती सुषमा वर्मा, श्री ईश्वर दीक्षित, श्री पी.के. श्रीवास्तव, शिव प्रताप वर्मा, श्रीमती निशा वर्मा, पूरन सिंह, तीर्थेश उपाध्याय, राजकुमार सोनी, श्रीमती नीलम सोनी, सुकन्या सताक्षी सोनी, अभय सोनी, देवी बख्श सिंह, श्रीमती माया सिंह, सुशील कुमार सिंह, श्रीमती मोहिनी सिंह, श्रीमती आशा विश्वकर्मा, सुधीर श्रीवास्तव, श्रीमती देवांती सिंह, ओमप्रकाश राजपूत, श्री मिश्रा जी, श्रीमती कंचन वर्मा, श्रीमती संध्या, सुश्री मुस्कान, के.के. चौहान, श्रीमती पुष्पलता चौहान, श्री राम सरन सिंह, श्रीमती गूड़िया त्रिवेदी, श्रीमती चाची गूड़िया, कुलदीप विश्वकर्मा एवं अरविंद सहित अनेक श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।
शौर्य फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनुपम सिंह भंडारी ने कहा कि “सेवा ही सच्ची साधना है, और शौर्य वही जो समाज के प्रति समर्पित हो।”
कार्यक्रम का संचालन श्री पूरन सिंह दरियाल ने किया तथा अंत में जी.के. अवस्थी ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। यह आयोजन शौर्य फाउंडेशन के राष्ट्रसेवा एवं मानवता के प्रति समर्पण का प्रतीक बन गया।