Indian Army: सैनिक अपनी जान जोखिम में डालकर देश की सेवा करते हैं। इसलिए सभी लोग वीर जवानों का सम्मान करते हैं। आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताएंगे जहां परिवार में सभी फौजी हैं, मतलब कि हर घर का एक सदस्य फौज जरुर होगा।
भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में एक ऐसा गांव है, जहां हर घर में एक सैनिक है। ये गाजीपुर जिले में है और इसका नाम गहमर है। इस गांव की आबादी 1 लाख 35 हजार है। ये देश का सबसे बड़ा गांव है। जब भी यहां का कोई फौजी शहीद होता तो पूरे गांव में मातम सा छा जाता है और यूं हाल बन जाता है जैसे कि शहीद होने वाला इन्ही के घर का हो।
गांव के 30 हजार लोग भारतीय फौज में अफसर के तौर पर काम कर चुके हैं। इस गांव में 15 हजार रिटायर सैनिक हैं और करीब 15 हजार सैनिक कार्यरत हैं। कर्नल रैंक पर 45 लोग कार्यरत हैं। जो लोग इस गांव के बारे में जानते हैं वो इस गांव की और यहां के लोगों बहुत ज्यादा इज्जत करते हैं।
--Advertisement--