img

Delhi Assembly Election: आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को 20 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली पार्टी ने पटपड़गंज से विधायक रहे पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की सीट बदल दी है। अब वे जंगपुरा सीट से चुनाव लड़ेंगे। सिसोदिया की सीट - पटपड़गंज - शिक्षाविद् और लोकप्रिय यूट्यूबर अवध ओझा को दी गई है - जो हाल ही में सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल हुए हैं।

आपको बता दें कि पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की सीट भी बदल दी है। वो अब पटपड़गंज की बजाय जंगपुरा से इलेक्शन लड़ेंगे। मनीष की सीट पर अब अवध ओझा इलेक्शन लड़ेंगे। मनीष के साथ साथ राखी बिड़लान की सीट भी बदल दी गई है। उन्हें मंगोलपुरी की जगह मादीपुर से टिकट दिया है।

कयास लगाए जा रहा हैं कि राजधानी में जनवरी के आखिर या फरवरी के पहले हफ्ते में विधानसभा का इलेक्शन हो सकता है। 70 सदस्यीय विधानसभा में 2020 में 'आप' ने 62 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि 2015 में पार्टी ने 67 सीटों पर झाड़ू चलाकर कांग्रेस को जहां पूरी तरह साफ कर दिया था तो भारतीय जनता पार्टी सिर्फ तीन सीटें जीत पाई थी। 2013 में पहली बार इलेक्शन लड़ते हुए 'आप' ने कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाई थी जो सिर्फ 49 दिन ही चल पाई थी।
 

--Advertisement--