img

Rajasthan heatwave: राजस्थान में अप्रैल की शुरुआत के साथ ही गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। बाड़मेर से लेकर चित्तौड़गढ़ तक पारा सामान्य से कहीं ऊपर पहुंच गया है और मौसम महकमे ने आने वाले दिनों में भयंकर लू की चेतावनी जारी की है। सड़कें सूनी, घरों में लोग पंखों-कूलरों के भरोसे और बाहर निकलने से बच रहे हैं कुछ ऐसा हाल राज्य का है। आईये जानते हैं कब से राजस्थान में गर्मी बढ़ेगी।

मौसम महकमे ने आगामी दो से तीन दिनों में राज्य के कई हिस्सों में तापमान में तीन चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी की संभावना जताई है। सात से आठ अप्रैल को दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के कई इलाकों में अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। 

तो वहीं पूर्वी राजस्थान में ये 42-44 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। इस बढ़ती गर्मी को देखते हुए, मौसम महकमे ने दो जिलों में ऑरेंज अलर्ट और नौ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है, जो 9 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा।​

दस अप्रैल के बाद मौसम में बदलाव की उम्मीद है। मौसम महकमे के मुताबिक, दस अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में सक्रिय हो सकता है, जिसका हल्का असर राजस्थान के उत्तरी हिस्सों में देखने को मिल सकता है।
 

--Advertisement--