img

Aman Verma: फिल्म इंडस्ट्री में  तलाक की दर वर्तमान में बढ़ रही है। गोविंदा का तलाक चर्चा में था तो वहीं एक्टर अमन वर्मा और पत्नी वंदना लालवानी के तलाक की खबरें भी सामने आईं। दोनों ने शादी के 9 साल बाद अलग होने का फैसला किया है। सोशल मीडिया पर उनके तलाक की चर्चा हो रही है। अब इस पर पहली बार एक्टर अमन वर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

53 वर्षीय अमन वर्मा टीवी और सिनेमा का लोकप्रिय चेहरा हैं। फिल्म 'बागबान' में उनकी भूमिका सभी को याद है। वह लोकप्रिय धारावाहिक 'क्योंकि सांस भी कभी बहू थी' में भी थे। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक साक्षात्कार में अपनी पत्नी से तलाक की चर्चा पर उन्होंने कहा, "मैं अभी कुछ नहीं कहना चाहता। अभी मैं इतना ही कह सकता हूं।"

वहीं अमन वर्मा की पत्नी वंदना लालवानी ने सोशल मीडिया पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, "सत्य की जीत होगी।"

वंदना की पोस्ट और अमन के जवाब के बाद उनके तलाक की चर्चा जोर पकड़ रही है। अमन की पत्नी वंदना ने तलाक के लिए अर्जी दी है। दोनों परिवारों ने आपसी विवाद और तनाव को सुलझाने की योजना बनाई थी। कई कोशिशों के बावजूद दोनों के बीच रिश्ते नहीं सुधरे तो दोनों ने तलाक का फैसला कर लिया।

अमन और वंदना की पहली मुलाकात 2014 में 'हमने ली है शपथ' सीरियल के सेट पर हुई थी। बाद में उनकी दोस्ती बढ़ी और दोनों ने 2016 में शादी करने का फैसला किया।