BR Ambedkar: बाबा साहब अंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री की टिप्पणी से उठे विवाद के बीच राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू यादव ने गुरुवार को कहा कि अमित शाह पागल हो गए हैं और उन्हें राजनीति छोड़ देनी चाहिए।
लालू यादव ने कहा कि अमित शाह पागल हो गए हैं। उन्हें बाबा साहब अंबेडकर से नफरत होगी। हम उनके इस पागलपन की निंदा करते हैं। बाबा साहब अंबेडकर महान हैं। उन्हें राजनीति छोड़ देनी चाहिए।
इससे पहले बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा और उन पर और उनकी पार्टी पर "संविधान विरोधी" होने और नफरत फैलाने का आरोप लगाया।
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता (एलओपी) यादव ने मीडिया से कहा कि बाबासाहेब अंबेडकर हमारे फैशन और जुनून हैं। वे हमारी प्रेरणा और प्रेरणा भी हैं। हम किसी को भी बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान नहीं करने देंगे। ये लोग संविधान विरोधी हैं जो नफरत फैलाते हैं और संसद में इस्तेमाल की गई भाषा निंदनीय है।
जानें क्या कहा था शाह ने
अमित शाह ने कहा था कि अभी एक फैशन हो गया है, आंबेडकर, आंबेडकर…। इतना नाम यदि ईश्वर का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता। अच्छी बात है, हमें तो आनंद है कि आंबेडकर का नाम लेते हैं। आंबेडकर का नाम अभी 100 बार ज्यादा लो, मगर आंबेडकर जी के प्रति आपका भाव क्या है, ये मैं बताता हूं।''
--Advertisement--