नई दिल्ली: राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश को एकजुट करने में सरदार वल्लभभाई पटेल की ऐतिहासिक भूमिका को याद किया. उन्होंने 'लौह पुरुष' की 150वीं जयंती को खास बनाने के लिए कई भव्य समारोहों का ऐलान भी किया.
सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, "हम सब जानते हैं कि आजादी के बाद भारत को एक करने में सरदार वल्लभभाई पटेल ने कितनी बड़ी भूमिका निभाई थी. कल सरदार पटेल की 150वीं जयंती है... इस साल राष्ट्रीय एकता दिवस का जश्न अनोखा होगा और इसमें एक भव्य परेड भी शामिल होगी."
उन्होंने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा, "गृह मंत्रालय ने यह फैसला लिया है कि इस साल से हर 31 अक्टूबर को एक भव्य परेड का आयोजन किया जाएगा... इस परेड में CAPF (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल) और राज्यों की पुलिस फोर्स अपने कौशल, अनुशासन और वीरता का प्रदर्शन करेगी. प्रधानमंत्री मोदी सुबह 7:55 बजे इस परेड में हिस्सा लेंगे. जिस तरह गणतंत्र दिवस पर परेड होती है, ठीक उसी तरह अब हर साल सरदार पटेल की जयंती पर भी होगी."
इस दौरान अमित शाह ने कांग्रेस पर सरदार पटेल को जानबूझकर किनारे करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सम्मान की कमी के कारण कांग्रेस ने पटेल को 41 साल तक भारत रत्न देने में देरी की और न ही उनकी कोई समाधि या स्मारक बनवाया.
अमित शाह ने इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हुए कहा कि जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने ही दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' और सरदार पटेल मेमोरियल का निर्माण करवाया.
_1251566156_100x75.png)
_807403369_100x75.jpg)
_1610596182_100x75.png)
_1716604245_100x75.png)
_801407522_100x75.png)