img

यह डायलॉग सुनते ही एक ही चेहरा आँखों के सामने आता है - असरानी. हिंदी सिनेमा के इस दिग्गज कलाकार ने भले ही दुनिया को अलविदा कह दिया हो, लेकिन जाने से पहले भी वह ज़िंदगी जीने का सबसे बड़ा सबक दे गए. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा  जिसमें वह अपनी मौत से कुछ ही दिन पहले एक स्टेज पर जमकर नाचते हुए नज़र आ रहे हैं.

क्या है इस आख़िरी वीडियो में: यह वीडियो उनके आख़िरी पब्लिक अपीयरेंस का बताया जा रहा. इसमें 84 साल के असरानी पूरी एनर्जी और जोश के साथ डांस कर रहे हैं. उनके चेहरे पर वही पुरानी मुस्कान और आँखों में वही शरारत है, जिसके लिए वह हमेशा जाने गए. उन्हें देखकर कोई यह अंदाज़ा भी नहीं लगा सकता था कि यह उनकी आख़िरी परफॉर्मेंस होगी.

यह वीडियो इस बात का सबूत है कि उम्र सिर्फ़ एक नंबर होती है. असरानी ने अपनी पूरी ज़िंदगी लोगों को हँसाया और जाते-जाते भी वह ज़िंदादिली का पैगाम दे गए. जो कोई भी इस वीडियो को देख रहा है, उसकी आँखें नम हो जा रही हैं. लोग कह रहे हैं कि असली कलाकार वही होता  जो पर्दा गिरने से पहले तक अपना किरदार पूरी शिद्दत से निभाए.

हमेशा याद आएँगे ‘जेलर साहब: असरानी ने अपने 50 साल से भी लंबे करियर में 300 से ज़्यादा फ़िल्मों में काम किया. 'शोले' के जेलर से लेकर 'चुपके चुपके' के प्यारे मोहन तक, उन्होंने हर किरदार में जान फूँक दी. उनका जाना हिंदी सिनेमा के लिए एक बहुत बड़ा नुक़सान है, लेकिन अपनी एक्टिंग और इस आख़िरी वीडियो के ज़रिए वह हमेशा हम सबके दिलों में ज़िंदा रहेंगे.