img

Up Kiran, Digital Desk: इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली जानी-मानी कंपनी एथर एनर्जी (Ather Energy) के शेयर आज यानी मंगलवार, 6 मई को शेयर बाजार में लिस्ट हो गए हैं। जिन लोगों ने कंपनी के आईपीओ (IPO - Initial Public Offering) में पैसा लगाया था, उनके लिए अच्छी खबर है, क्योंकि शेयर अपने इश्यू प्राइस से मुनाफे (प्रीमियम) पर लिस्ट हुए हैं।

कितने पर लिस्ट हुए शेयर?

कंपनी ने आईपीओ में एक शेयर की कीमत ₹321 तय की थी। लेकिन जब आज सुबह बाजार खुला, तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर शेयर ₹328 पर लिस्ट हुआ (यानी ₹7 या 2.2% का मुनाफा)। वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर यह ₹326 पर लिस्ट हुआ (यानी ₹5 या 1.6% का मुनाफा)। लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में भी शेयर के लगभग ₹333 के आसपास लिस्ट होने का अनुमान लगाया जा रहा था।

कैसा रहा था IPO?

एथर एनर्जी का आईपीओ 28 अप्रैल से 30 अप्रैल तक खुला था और इसे निवेशकों का ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला था। आईपीओ कुल मिलाकर 1.43 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी ने इस आईपीओ के जरिए बाजार से करीब ₹2,981 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा था। बड़े निवेशकों (एंकर इन्वेस्टर्स) से कंपनी ने पहले ही ₹1,340 करोड़ जुटा लिए थे।

क्या करती है एथर एनर्जी?

एथर एनर्जी एक भारतीय कंपनी है जो इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाती है। यह सिर्फ स्कूटर ही नहीं, बल्कि बैटरी पैक, चार्जिंग स्टेशन और उनसे जुड़ा सॉफ्टवेयर भी खुद ही डिजाइन, डेवलप और बनाती है। कंपनी नई टेक्नोलॉजी पर काफी फोकस करती है। इसकी शुरुआत 2013 में तरुण मेहता और स्वप्निल जैन ने की थी। आज यह भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है और बाजार में इसकी हिस्सेदारी करीब 11.5% है।

IPO से जुटाए पैसों का क्या करेगी कंपनी?

कंपनी ने आईपीओ से जो पैसा जुटाया है, उसका इस्तेमाल कई कामों के लिए किया जाएगा:महाराष्ट्र में एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर फैक्ट्री लगाने में।कंपनी पर जो कुछ कर्ज है, उसे चुकाने में।नई टेक्नोलॉजी और बेहतर स्कूटर बनाने के लिए रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) में निवेश करने में।मार्केटिंग और कंपनी के दूसरे जरूरी कामों में।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने भी एथर एनर्जी को शेयर बाजार में लिस्ट होने पर बधाई दी है। अब देखना होगा कि कंपनी बाजार से जुटाए इस पैसे का इस्तेमाल करके आगे कैसे बढ़ती है।

--Advertisement--