Up Kiran, Digital Desk: क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारत A टीम का ऐलान कर दिया है, जो इसी महीने दक्षिण अफ्रीका A के खिलाफ दो चार दिवसीय मैच खेलेगी। सबसे खास बात ये है कि इस टीम की अगुवाई करेंगे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, जो लंबे समय बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं।
पंत की वापसी से बढ़ी उत्सुकता
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान लगी चोट के कारण ऋषभ पंत को लंबे समय तक मैदान से दूर रहना पड़ा था। पैर में फ्रैक्चर की वजह से वो कई महीने रिहैब में रहे। लेकिन अब, वे पूरी तरह फिट होकर क्रिकेट की राह पर लौट रहे हैं।
उनकी वापसी ऐसे समय पर हो रही है जब भारत का इंटरनेशनल कैलेंडर काफी व्यस्त है। नवंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज शुरू होने वाली है, जिसमें टेस्ट, वनडे और टी20 जैसे सभी फॉर्मेट शामिल हैं।
बीसीसीआई ने जारी किया बयान
BCCI की तरफ से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सीनियर चयन समिति ने बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेले जाने वाले इन चार दिवसीय मुकाबलों के लिए टीमों का चयन किया है।
दो मैच, दो टीमों का ऐलान
बीसीसीआई ने दो अलग-अलग टीमों की घोषणा की है, जो दो चार दिवसीय मैचों में हिस्सा लेंगी।
पहले मैच में जहां पंत की कप्तानी में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, वहीं दूसरे मुकाबले में कुछ सीनियर खिलाड़ियों की वापसी होगी।
दूसरे मुकाबले में ये नाम होंगे चर्चा में:
केएल राहुल, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद लौटेंगे और दूसरा मैच खेलेंगे, जो 6 नवंबर से शुरू होना तय है।
साई सुदर्शन को मिला उप-कप्तानी का जिम्मा
हालांकि साई सुदर्शन पहले मैच में भी मौजूद रहेंगे, लेकिन उन्हें दोनों मैचों में टीम का उपकप्तान चुना गया है। ये उनके करियर के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी और उपलब्धि मानी जा रही है।
भारत A की टीम — पहला चार दिवसीय मुकाबला
कप्तान: ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
आयुष म्हात्रे
एन जगदीसन (विकेटकीपर)
साई सुदर्शन (उपकप्तान)
देवदत्त पडिक्कल
रजत पाटीदार
हर्ष दुबे
तनुष कोटियन
मानव सुथार
खलील अहमद
गुरनूर बराड़
अंशुल कंबोज
यश ठाकुर
आयुष बडोनी
सारांश जैन
भारत A की टीम — दूसरा चार दिवसीय मुकाबला
कप्तान: ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
केएल राहुल
ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)
साई सुदर्शन (उपकप्तान)
देवदत्त पडिक्कल
रुतुराज गायकवाड़
हर्ष दुबे
तनुष कोटियन
मानव सुथार
खलील अहमद
गुरनूर बराड़
अभिमन्यु ईश्वरन
प्रसिद्ध कृष्णा
मोहम्मद सिराज
आकाश दीप




