
Up Kiran, Digital Desk: पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में MBBS छात्रा के साथ हुए गैंगरेप के दिल दहला देने वाले मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बंगाल पुलिस ने इस केस में फरार चल रहे बाकी दो आरोपियों को भी धर दबोचा है। इसके साथ ही, अब इस घिनौनी वारदात में शामिल सभी पांचों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं।
यह घटना तब सामने आई थी जब दुर्गापुर के एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाली 23 साल की छात्रा के साथ चलती कार में गैंगरेप किया गया था। इस खबर ने पूरे देश में हड़कंप मचा दिया था।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पहले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए थे। पुलिस लगातार उनकी तलाश में जुटी हुई थी।
ताज़ा जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने एक खुफिया सूचना के आधार पर जाल बिछाया और इन दोनों फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस का कहना है कि अब सभी पांचों आरोपी उनकी हिरासत में हैं और उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस मामले की तह तक जाकर यह सुनिश्चित करना चाहती है कि इन दरिंदों को उनके किए की जल्द से जल्द और सख्त से सख्त सज़ा मिले।