_445251633.png)
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है। इसने शादी और विश्वास की परिभाषा को हिला कर रख दिया है। लीमाचौहान थाना क्षेत्र के बुढ़नपुर गांव में रहने वाले युवक के साथ शादी के नाम पर ऐसा धोखा हुआ, जिसकी उसने कल्पना भी नहीं की थी।
शादी की खुशी पल में टूटी
कमल सिंह सोंधिया (उम्र 22 वर्ष) की शादी 14 अप्रैल को खिलचीपुर के लिम्बोदा गांव में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में हुई थी। लड़की सुसनेर निवासी बताई गई। परिजनों ने शादी को लेकर पूरे गाँव में खुशी जताई थी, मगर ये खुशी चंद घंटों में मातम में बदल गई।
सुहागरात पर खुला राज, दुल्हन बनी सलोनी पहले से शादीशुदा
शादी के बाद जब कमल अपनी सुहागरात मनाने कमरे में पहुंचा, तो दुल्हन को फोन पर कुछ अजीब बातें करते हुए सुना। वह कह रही थी कि कमल और उसके परिवार को नींद की गोलियां देकर पैसे और जेवर लेकर भाग जाएगी।
कमल को शक हुआ और जब उसने घूंघट उठाया, तो उसकी आंखें फटी की फटी रह गईं—यह वही लड़की नहीं थी जिसे पहले दिखाया गया था। दुल्हन का असली नाम सलोनी गोंड निकला, और वह पहले से शादीशुदा थी। पुलिस जांच में सामने आया कि कमल के परिवार से इस शादी के लिए 11 लाख रुपये लिए गए थे।
इस धोखाधड़ी में एक संगठित गिरोह का हाथ सामने आया है, जिसमें मीडियेटर से लेकर फर्जी दुल्हन सप्लाई करने वाले तक जुड़े हैं। इन सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
--Advertisement--