Up Kiran, Digital Desk: पीसांगन पुलिस सीमा (अजमेर) में मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने ननद-भाभी से खंजर दिखाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। लुटेरा महिला का स्वर्ण आभूषण छीनकर चंपत हो गया। प्रतिरोध करने पर दोनों महिलाओं के साथ हाथापाई भी की गई। इस झड़प में एक महिला चोटिल हो गई जिसके पुत्र ने पीसांगन कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया है।
धोखे से ले गया सुनसान राह पर
प्रशासन के मुताबिक कुमावत मोहल्ला (दातड़ा) निवासी शिवराज ने तहरीर पेश की है। रिपोर्ट में उल्लेख है कि उसकी माता सुगनी देवी तथा बुआ केसरी देवी पीसांगन अड्डे से गांव जाने हेतु खड़ी थीं। उसी समय एक शख्स दुपहिया वाहन लेकर पहुँचा और खुद को जानकार बताकर दोनों को घर छोड़ने का लालच दिया। पीड़ित के अनुसार दोषी दोनों महिलाओं को वाहन पर चढ़ाकर वीरान मार्ग की तरफ ले गया।
हिंसा और आभूषण की चोरी
जब महिलाओं ने विरोध किया तो उसने गाड़ी रोककर छुर्रा निकाल लिया और डराते हुए सुगनी देवी का सोने का बोरिया छीन लिया। डकैती के पश्चात दोनों महिलाओं को पीटकर एवं धक्का देकर मुजरिम स्थल से भाग निकला।
जांच में जुटी पुलिस
हादसे के बाद नजदीकी नागरिकों की सहायता से महिलाओं को सुरक्षित जगह पहुँचाया गया। पीसांगन थाना पुलिस ने केस दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है। विभाग अपराधियों की शिनाख्त और पकड़ के लिए आसपास के वीडियो फुटेज खंगाल रहा है।




